दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Antim New Poster: सलमान और आयुष शर्मा के बीच होगा घमासान युद्ध, आमने- सामने जीजा-साले की होगी 'जंग' - Salman and Aayush Sharma starr Antim anger

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है.रिलीज किए गए इस पोस्टर में सलमान खान और आयुष शर्मा एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर गुर्राते नजर आ रहे हैं.

आमने- सामने जीजा-साले की होगी 'जंग'
आमने- सामने जीजा-साले की होगी 'जंग'

By

Published : Sep 7, 2021, 4:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा एक साथ पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. सलमान और आयुष की नई फिल्म अंतिम द लास्ट ट्रुथ का एक नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. रिलीज किए गए इस पोस्टर में सलमान खान और आयुष शर्मा एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर गुर्राते नजर आ रहे हैं. आयुष शर्मा और सलमान खान ने फिल्म अंतिम की शूटिंग कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी की है.

पोस्टर डिजाइन दो प्रमुख पुरुषों के बीच एक महाकाव्य संघर्ष दिखा रहा है. फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' की कहानी मुख्य रूप से एक पुलिस वाले और एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. दो-नायकों वाली फिल्म, 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' दो पूरी तरह से अलग दुनिया और विचारधाराओं के दो नायकों को आमने-सामने लाती है. यह पहली बार है जब सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' सलमान खान द्वारा निर्मित और महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है.

सलमान खान ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्टर

आयुष शर्मा ने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बावजूद, पहले लुक में अपने दमदार अवतार के लिए अपार सराहना प्राप्त की, जबकि अंतिम उनकी दूसरी फिल्म है. बता दें कि इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन का एक डांस सांग भी होगा. कयास है कि वरुण का गाना इसी हफ्ते रिलीज हो सकता है.

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया गुपचुप आदित्य धर से शादी करने का राज

वरुण का ये गाना गणेश उत्सव को ध्यान में रखकर शूट किया गया है. कहा जा रहा है कि इस गाने में वरुण का जबदस्त डांस फैंस को मोहित करने वाला है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि गाने में वरुण का लुक कैसा होगा. हालांकि कयास है कि गाने को काफी भव्य रूप में शूट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details