हैदराबाद :अंकिता लोखंडे टीवी का जाना माना चेहरा है. जीटीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. अंकिता टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता ने दीदी से लेकर दादी तक का किरदार किया. अंकिता का किरदार बेहद सिंपल था.
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, और अक्सर फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री अंकिता ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो क्लिप में अंकिता लोखंडे गुलाबी और सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता फिल्म बॉम्बे के गाने 'कहना ही क्या' पर खूबसूरती से डांस करती दिख रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'अब क्या कहें, क्या नाम लें, कैसे उन्हें मैं पुकारूं' इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी बनाया है.
अंकिता लोखंडे के इस डांस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक फैन ने उनके डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बहुत ग्रेसफुल लग रही हो. लवली डांसिंग'. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘सादगी हो तो ऐसी'.