दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: अंकिता लोखंडे ने 'लाल इश्क' गाने पर दिखाए डांस मूव्स, फैंस बोले- 'सादगी हो तो ऐसी' - Ankita Lokhande Instagram

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, और अक्सर फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री अंकिता ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

गाने पर दिखाए डांस मूव्स
गाने पर दिखाए डांस मूव्स

By

Published : Aug 8, 2021, 3:33 PM IST

हैदराबाद :अंकिता लोखंडे टीवी का जाना माना चेहरा है. जीटीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. अंकिता टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता ने दीदी से लेकर दादी तक का किरदार किया. अंकिता का किरदार बेहद सिंपल था.

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, और अक्सर फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री अंकिता ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो क्लिप में अंकिता लोखंडे गुलाबी और सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता फिल्म बॉम्बे के गाने 'कहना ही क्या' पर खूबसूरती से डांस करती दिख रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'अब क्या कहें, क्या नाम लें, कैसे उन्हें मैं पुकारूं' इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी बनाया है.

अंकिता लोखंडे के इस डांस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक फैन ने उनके डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बहुत ग्रेसफुल लग रही हो. लवली डांसिंग'. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘सादगी हो तो ऐसी'.

कुछ ही देर में अंकिता के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और ढेर सारे कमेंट्स आ गए हैं. फैन न सिर्फ अंकिता के डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन्स को भी बेहद प्यारा बता रहे हैं. इसके साथ ही फैंस अंकिता की खूबसूरती और देसी अंदाज की भी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अंकिता एक बेहतरीन डांसर हैं और कई शोज में अपने डांस का दम दिखा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :वीडियो :'Saafpanii' सॉन्ग पर दिए नोरा ने क्यूट एक्सप्रेशन, खूबसूरत अंदाज ने जीता फैंस का दिल

गौरतलब है कि अंकिता इन दिनों पवित्र रिश्ता 2.0 के शूट में बिजी हैं. पवित्र रिश्ता के पहले सीजन में अंकिता लोखंडे के साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी. सुशांत के किरदार को आज भी फैंस याद करते हैं.

वहीं दूसरे सीजन में अंकिता के साथ शाहिर शेख अहम भूमिका में होंगे. ऑल्ट बालाजी ने 'पवित्र रिश्ता 2.0' के कास्ट की घोषणा करते हुए एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,'कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी का गवाह है. पवित्र रिश्ता फिर लौट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details