हैदराबाद : अभिनेता अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह अपने फैंस के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते है. हाल ही में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों सोनम कपूर और रिया कपूर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सोनम और रिया की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें हैं. इन फोटोज के साथ अनिल ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है.
अनिल कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें पहली तस्वीर किसी के बर्थडे की मालूम होती हैं, जिसमें सोनम और रिया एक-दूसरे को केक खिलाती दिखाई दे रहीं हैं. दूसरी तस्वीर में भी दोनों बहनें एक साथ नजर आ रही हैं. वहीं, तीसरी फोटो में दोनों दुल्हन की तरह सजी कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रहीं हैं. इस फोटो में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं.
लिखा इमोशनल पोस्ट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने इमोशनल कैप्शन में जाहिर किया है कि वो बेटियों को किस तरह याद करते हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं तुम दोनों को हर दिन बहुत मिस करता हूं ,लेकिन आज कुछ ज्यादा ही... सोनम और रिया'. इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आई हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.