दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिखाया, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिले हैं खास तोहफा - कौन बनेगा करोड़पति

बिग बी ने कई दफा अपने बचपन के किस्सों को बताया तो कई बार अपनी पोती आराध्या का जिक्र किया है. बीते एप‍िसोड में उन्होंने बेटे अभ‍िषेक और पोती आराध्या द्वारा दिए गए दो गिफ्ट्स के बारे में बताया.

अमिताभ बच्चन ने दिखाया
अमिताभ बच्चन ने दिखाया

By

Published : Sep 22, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 2:59 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के कारण सुर्खियों में हैं. केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन से जुड़ी बहुत सी अनसुनी और दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में गेम शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के कपड़ों की तारीफ की तो उन्होंने अपने रेनबो जैकेट के बारे में दिलचस्प खुलासा किया. अमिताभ ने बताया कि यह जैकेट अभिषेक बच्चन ने उन्हें बर्थडे पर गिफ्ट किया था.

कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम की एक तस्वीर पर बात की जो न्यू इयर सेलिब्रेशन की थी. इसमें अमिताभ बच्चन एकदम स्टाइलिश चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. इसके बारे में अमिताभ ने बताया कि ये ग्लासेज उन्हें उनकी पोती आराध्या बच्चन ने दिए थे जिसे वह खास न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए लेकर आई थीं.

बेटे और पोती के तोहफों के बारे में बताने के बाद अमिताभ ने दो अन्य तस्वीरों की डिटेल भी दी. बता दें शो में आए दिन अमिताभ की यह मस्ती खूब पसंद की जाती है. आने वाले एप‍िसोड में प्रांशु हॉट सीट पर बैठेंगे. शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसमें प्रांशु अमिताभ से उनके सूट के पॉकेट की श‍िकायत करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: श्रीदेवी के सुपरहिट गाने पर झूम कर नाचीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछले दिनों इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आए थे. अब वह जल्द ही नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' , 'मेडे' और 'गुड बाय' में भी काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'द इंटर्न' की भी शूटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: सोनू निगम के बेटे निवान ने शर्माते हुए गाया उनका गाना

Last Updated : Sep 22, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details