हैदराबाद : अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं, साथ ही अपनी फिल्मों से जुड़ी यादों को भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपनी हिट फिल्म काला पत्थर को याद किया है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की 1979 की फिल्म काला पत्थर के 42 साल पूरे होने पर याद किया. अमिताभ ने अपनी पहली नौकरी का जिक्र किया जब वे कोयला खदान में काम करते थे.सलीम-जावेद द्वारा लिखित नाटक को 1975 के चासनाला खनन आपदा पर आधारित बताया गया था.
काला पत्थर मूवी के पोस्टर इमेज का कोलाज शेयर कर अमिताभ बच्चन ने लिखा- काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गए हैं. ओह !!! काफी समय हो गया.. और इस फिल्म से मेरे काफी सारे पर्सनल अनुभव जुडे हैं. जब मैं अपनी कलकता कंपनी में कोल डिपार्टमेंट में काम करता था, फिल्मों में आने से पहले मेरी पहली नौकरी. धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में वास्तव में काम करना.