दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC 13: अमिताभ बच्चन को आज भी है इस बात का मलाल, बोले- अभिषेक और श्वेता को दिया कम समय - amitabh bachan regret

हाल ही के एपिसोड को लें तो अमिताभ ने कंटेस्टेंट नमृता शाह के साथ एक दिलचस्प बात शेयर की. अमिताभ ने नमृता से कहा कि उन्हें आज तक इस बात का मलाल है कि जब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन बड़े हो रहे थे तब वह उन्हें उतना टाइम नहीं दे पाए जितना देना चाहिए था.

अभिषेक और श्वेता को दिया कम समय
अभिषेक और श्वेता को दिया कम समय

By

Published : Sep 24, 2021, 10:37 AM IST

हैदराबाद:टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर अमिताभ बच्चन अक्सर कंटेस्टेंट के साथ खास बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से भी शेयर करते नजर आते हैं. यही एक कारण है कि गेम शो को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है. अमिताभ के फैंस शो से जुड़े रहते हैं क्योंकि उन्हें उनके और उनके परिवार के बारे में अधिक जानकारी मिलती रहती है. हाल ही के एपिसोड को लें तो अमिताभ ने कंटेस्टेंट नमृता शाह के साथ एक दिलचस्प बात शेयर की. अमिताभ ने नमृता से कहा कि उन्हें आज तक इस बात का मलाल है कि जब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन बड़े हो रहे थे तब वह उन्हें उतना टाइम नहीं दे पाए जितना देना चाहिए था.

फोटो- अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब अभिषेक और श्वेता बड़े हो रहे थे. तब वह उनके आसपास नहीं थे. क्योंकि उस वक्त ऐक्टर काम में बहुत ज्यादा बिजी रहते थे। अमिताभ ने बताया कि काम में बिजी रहने के कारण जब तक वह घर लौटते थे तब तक श्वेता और अभिषेक सो चुके होते थे. हालांकि, अब जब सब ठीक है तो वे एक साथ समय बिताते हैं.

फोटो- अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से

'केबीसी 13' के कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए बिग बी ने कहा,' हमको हमेशा एक बात का दुख रहा है कि सब सुबह काम पर जाते थे तब भी दोनों सोए रहते थे. वापस देर रात आते थे तब भी दोनों सोए रहते थे. थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब सब ठीक है।' एक्टर ने कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बॉम्बे आने के बारे में भी बताया. अमिताभ कहते हैं,' बाबूजी ने कहा की अगर किसी घर में घुसना हो और हर तरफ से घर बंद हो तो दीवार फांद के पहुंच जाना चाहिए तो हम दीवार फांद कर के पहुंच गए मुंबई.

फोटो- अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:Rashmi Rocket Trailer: 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर रिलीज, दमदार लगीं तापसी पन्नू

गौरतलब, अमिताभ ने 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्हें 'नैशनल फिल्म ऑवार्ड' भी मिला. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली बार रश्मिका मंदाना के साथ 'अलविदा' और दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' की रीमेक में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें:VIDEO: Rhea Chakraborty पिता संग पहुंचीं बैंक, कैमरामैन को देख किया ऐसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details