दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गदर 2' की तैयारियों के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा से मिलीं अमीषा पटेल - सनी देओल

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में अमीषा पटेल ने गदर- 2 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इशारा दिया है और लिखा है, 'गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा से शाम को लेकर लंबी और प्यारी बातचीत हुई.

अमीषा पटेल (फोटो इंस्टग्राम से)
अमीषा पटेल (फोटो इंस्टग्राम से)

By

Published : Sep 1, 2021, 7:32 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अमीषा ने अपनी कुछ फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, कभी विक्रम भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी माता पिता के साथ आपसी दांव पेंच को लेकर, अब अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने अमीषा पटेल ने गदर 2 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इशारा दिया है और लिखा है, 'गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा से शाम को लेकर लंबी और प्यारी बातचीत हुई.

अमीषा पटेल (फोटो इंस्टग्राम से)

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था. 19 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सनी देओल का तारा सिंह और अमीषा पटेल का सकीना का किरदार दिलों में उतर गया. यही नहीं, फिल्म के गाने और एक्शन ने तो दर्शकों के दिलों में गहरे तक जगह बना ली. उसी गदर के पार्ट 2 (Gadar 2) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

अमीषा पटेल (फोटो इंस्टग्राम से)

अमीषा पटेल ने गदर 2 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इशारा दिया है और लिखा है, 'गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा से शाम को लेकर लंबी और प्यारी बातचीत हुई...2022 में धूम मचाने के लिए बेकरार हूं.' इस तरह इशारा मिल गया है कि तारा सिंह और सकीना की फिर से वापसी हो सकती है. बताया जा रहा है कि गदर में सनी और अमीषा के बेटा का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में होंगे.

अमीषा पटेल (फोटो इंस्टग्राम से)

ये भी पढ़ें :मुंबई से वापस आईं मल्लिका शेरावत, एक्ट्रेस की ब्लू साड़ी ने खींचा सबका ध्यान

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो, अमीषा पटेल ने काफी समय से कोई फिल्म नहीं की है. साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' में नजर आने के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'गदर' भी सुपरहिट रही थी. गदर सबसे ज्यादा टिकट ब्रिक्री करने वाली 10 भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल है. हालांकि इसके बाद अमीषा का करियर ग्राफ नीचे की तरफ गिरता चला गया. आज अमीषा फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details