हैदराबाद : लद्दाख में एक शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने खंडन किया. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में था. वीडियों में 56 वर्षीय अभिनेता की फिल्म के क्रू कपर शूटिंग स्थल को गंदा करने का आरोप लगाया गया था.
शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का खंडन
लद्दाख के वाखा गांव का वीडियो क्लिप साझा करते हुए एक शख्स ने आरोप लगाया कि फिल्म के क्रू ने उस जगह पर शूटिंग की थी.लेकिन बाद में उस क्षेत्र की सफाई किए बिना चले गए. पोस्ट में लिखा गया, 'आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह तोहफा मिल रहा है. आमिर सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है.