हैदराबाद: मशहूर टीवी एक्टर अली गोनी बिग बॉस 14 के समय से ही जैस्मिन भसीन के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के साथ अक्सर फोटो व वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी सॉन्ग 'लौंडिया लंदन से लाएंगे' पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता अली गोनी के फैंस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं.
अली गोनी ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वे भोजपुरी गाने 'लौंडिया लंदन से लाएंगे, रात भर डीजे बजाएंगे' पर अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यकीन मानिए इस गाने में गजब की ऊर्जा है. इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे ने गाया था, जिसने कुछ महीने पहले रिलीज होने के बाद धमाल मचाकर रख दिया था. आशीष वर्मा ने इस गाने में संगीत दिया है.
वीडियो में दिखे कई दोस्त
अली गोनी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें अली के अलावा उनके कई दोस्त इस भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी इस तरह से डांस कर रहे हैं जिसे देखकर आप कह सकते हैं कि इन लोगों को ये गाना कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया है.