हैदराबाद:आलिया भट्ट बीते काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर दुल्हन बनी नजर आ रही हैं और फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे. लाल लहंगे में आलिया परफेक्ट दुल्हन दिख रही हैं.
हालांकि, आलिया भट्टी की इस लेटेस्ट तस्वीर को बॉलीवुड के फेवरेट स्टाइलिस्ट अमित पटेल ने शेयर किया है. लाल लहंगे, लाल चूड़ियों और हेवी जूलरी के साथ-साथ आलिया ने कलीरा भी पहन रखा है. हालांकि, आलिया ने यह फोटोशूट एक फैशन ब्रैंड के लिए कराया है.
आलिया की यह तस्वीर उनके उसी ऐड का हिस्सा है, जिसमें उनके डायलॉग 'क्यों सिर्फ कन्यादान, नया आइडिया कन्यामान' पर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया था. कई लोगों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया और कॉमेंट कर नाराजगी जाहिर की.बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा इस वक्त जोरों पर है. लगातार खबरें आ रही हैं कि घरवाले इनकी शादी की तैयारियों में जुटे हैं.
हाल ही में नीतू कपूर के साथ आलिया भट्ट अपने नए आशियाने कृष्णा राज बंगले पर चल रहे रेनोवेशन का काम देखने पहुंची थीं. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह शादी के बाद रणबीर के साथ वहीं रहेंगी.