हैदराबाद :हाल ही में करण जौहर ने अपने डायरेक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की घोषणा की थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू होने का एक वीडियो आलिया और रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह 'गली बॉय' के बाद आलिया और रणवीर की साथ में दूसरी फिल्म है.
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि स्टार कास्ट के साथ पूरी टीम कैसे फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इस वीडियो में करण जौहर की आवाज सुनाई दे रही है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' मूवी की स्टार कास्ट और टीम मेंबर्स एंट्री कर रहे हैं. सेट तैयार हो रहा है, सभी प्रैक्टिस कर रहे हैं, साथ में मस्ती भी हो रही है. करण जौहर कहते हैं- रॉकी और रानी बिल्कुल तैयार हैं. चलिए करते हैं उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत, लाइट्स, कैमरा, एक्शन...
ये भी पढ़ें :बेटे अरहान के बिछड़ने से मायूस हो रहीं मलाइका अरोड़ा, बताई दूर जाने की वजह