हैदराबाद: हाल में फिल्ममेकर एकता कपूर ने फिल्म 'फ्रेडी' का एलान किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे, लेकिन इसकी लीड एक्ट्रेस लेकर फैंस के बीच काफी बेसब्री थी. और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर रुमर हो रहा है कि 'फ्रेडी' अलाया एफ लीड एक्ट्रेस होंगी और कार्तिक के साथ रोमांस करेंगी.
कार्तिक आर्यन ने इन रुमर को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने अलाया एफ की एक मोनाक्रोम तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अलाया एक केक काटते हुए नजर आ रही हैं. इस केक पर 'वेलकम अलाया' लिखा हुआ है. वहीं, कार्तिक ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"वेलकम अलाया.. फ्रोम फ्रेडी."
अलाया एफ ने कार्तिक की इस पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा- 'आपने इस पोस्ट करने का फैसला कब किया!!!" इसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं. एक दूसरे कमेंट में अलाया ने लिखा,'फिल्म में काम करने के लिए बहुत बहुत खुश हूं.' इस कमेंट पर कार्तिक ने भी रिप्लाई किया और हाथ ऊपर उठाने वाले इमोजी को कमेंट किया. 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद फ्रेडी एकता और शशांक की दूसरी फिल्म है.
इस महीने की शुरुआत में, कलाकारों और क्रू ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू की. 'फ्रेडी एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.