हैदराबाद:बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला बीते दिन यानी रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. अलाया फर्नीचरवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें जन्मदिन का केक काटने से पहले एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में काफी फूल लगे है और लाइें जल रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में उनकी मां पूजा बेदी भी थीं, खास बात यह रही कि इस पार्टी में ऐश्वर्य ठाकरे पहुंचे. अलाया और ऐश्वर्य के बीच लंबे समय से डेटिंग की खबरें आती रही हैं. हालांकि अलाया का कहना है कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
बाला साहेब ठाकरे के पोते हैं ऐश्वर्य
अलाया की बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्य ठाकरे अपनी मां स्मिता ठाकरे के साथ पहुंचे थे. पूजा बेदी और स्मिता ठाकरे काफी समय से एक दूसरे को जानती हैं और फैमिली फ्रेंड की तरह हैं. बता दें कि ऐश्वर्य ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पोते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर