दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय ओबेरॉय ने विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग की - विक्रम भट्ट

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने आगामी हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए एक गाने की शूटिंग की है. वह पियानो पर कुछ नोट्स बजाते नजर आएंगे.

अक्षय ओबेरॉय
अक्षय ओबेरॉय

By

Published : Nov 2, 2021, 5:26 PM IST

मुंबई: अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने आगामी हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए एक गाने की शूटिंग की है. वह पियानो पर कुछ नोट्स बजाते नजर आएंगे. अभिनेता ने पियानोवादक के रोल के लिए पियानो सीखा और अभ्यास किया है. उनकी भूमिका विक्रम भट्ट की रहस्यमय फिल्म के तरीके से ही दिखाई देगी.

अक्षय ने कहा कि हमने विक्रम भट्ट की फिल्मों में शानदार संगीत सुना है. संगीत उनकी फिल्मों के मुख्य आकर्षण रहा है. वो कहते हैं, 'मुझे यकीन है कि 'कोल्ड' अलग नहीं होगी. मुझे इसकी शूटिंग का एक अच्छा अनुभव था. यह एक यादगार गीत होगा, जो निश्चित रूप से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे लिए एक पियानोवादक का चित्रण दिलचस्प है, मैंने वास्तव में पियानो काफी बार बजाया है. मैं फिल्म में पियानो बजाने का नाटक नहीं कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि मैंने एक विशेष फिल्म के लिए वाद्य यंत्र पर हाथ आजमाया. यह फिल्म हॉरर शैली में मेरी वापसी की प्रतीक है.' 'पिज्जा' के बाद 'कोल्ड' अक्षय की दूसरी हॉरर फिल्म है.

ये भी पढ़ें:मैं चाहता हूं कि लोग मेरा नाम सुनकर सिनेमाघरों की ओर भागें : अक्षय ओबेरॉय

फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक भयानक अनुभव से उभरती है और बताती है कि कैसे वह एक बड़े शहर में अकेली रहती है, जिसमें अक्षय एकमात्र व्यक्ति है जो उस पर विश्वास करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए महेश और विक्रम भट्ट आए साथ

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details