हैदराबाद: अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षा बंधन; की शूटिंग पूरी कर ली है. निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है. इस की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है, साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग खत्म होना उनके लिए एक कड़वा एहसास है.
अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में दोनों बातचीत के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार अपने टैब में कुछ काम करते भी नजर आ रहे हैं
फोटो को ट्विटर पर शयेर कर अक्षय कुमार एक भावनात्मक पोस्टर भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘यहां हम सभी ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।’ ‘रक्षा बंधन की शूटिंग हमने ऐसे हंस कर की जैसे कल नहीं है. आर्श्चय ये है कि कल रात हमने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है, लेकिन दुख इस बात का है कि अगला दिन, नया दिन होगा और नए रोलर कोस्टर के लिए रवाना होगे।'
गौरतलब है कि अभिनेता बीते दिनों दिल्ली के चांदनी चौक पर शूटिंग के दौरान एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो दौड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी था