दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने पूरी की 'रक्षाबंधन' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर लिखा खास नोट

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में दोनों बातचीत के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार अपने टैब में कुछ काम करते भी नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Oct 12, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:22 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षा बंधन; की शूटिंग पूरी कर ली है. निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है. इस की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है, साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग खत्म होना उनके लिए एक कड़वा एहसास है.

अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में दोनों बातचीत के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार अपने टैब में कुछ काम करते भी नजर आ रहे हैं

फोटो- अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम से

फोटो को ट्विटर पर शयेर कर अक्षय कुमार एक भावनात्मक पोस्टर भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘यहां हम सभी ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।’ ‘रक्षा बंधन की शूटिंग हमने ऐसे हंस कर की जैसे कल नहीं है. आर्श्चय ये है कि कल रात हमने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है, लेकिन दुख इस बात का है कि अगला दिन, नया दिन होगा और नए रोलर कोस्टर के लिए रवाना होगे।'

गौरतलब है कि अभिनेता बीते दिनों दिल्ली के चांदनी चौक पर शूटिंग के दौरान एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो दौड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी था

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. भूमि इस फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में देखा गया था. इस फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने साल 2020 रक्षाबंधन को की थी. फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया के समर्पित की है.

ये भी पढ़ें:'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे, करीना कपूर ने अपने किरदार को याद किया

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत, यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, फिल्म कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज, अलका हीरानंदानी द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से निर्मित है.

ये भी पढ़ें:श्वेता तिवारी का बेटी के बर्थडे पर डांस वायरल, फिगर देख बोला फैन- कौन कहेगा आप मां हैं

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details