हैदराबाद: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं. अक्षय के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है. अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- करता करे ना कर सके. शिव करे सो होए. आप सभी के आशीर्वाद की जरुरत है. ओएमजी 2, हम एक जरुरी सामाजिक मुद्दे को आपके सामने लेकर आ रहा हूं. इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे. हर हर महादेव.
ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. बता दें उज्जैन में ओएमजी 2 का 17 दिन का शेड्यूल रखा गया है. ओएमजी 2 की शूटिंग उज्जैन के अलावा इंदौर में भी होने वाली है. उज्जैन और इंदौर में 7 नवंबर तक शूटिंग होगी.
यह फिल्म 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय के साथ परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी. फिल्म ओएमजी 2 में पुरानी कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा. शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म में फैंस को कुछ नया देखने को मिलने वाला है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.