दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

OMG-2 के फर्स्ट लुक के बाद अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, पंकज त्रिपाठी को पढ़ाएंगे पाठ - शूटिंग की शुरू

अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.

अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग
अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग

By

Published : Oct 23, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:08 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं. अक्षय के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है. अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- करता करे ना कर सके. शिव करे सो होए. आप सभी के आशीर्वाद की जरुरत है. ओएमजी 2, हम एक जरुरी सामाजिक मुद्दे को आपके सामने लेकर आ रहा हूं. इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे. हर हर महादेव.

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. बता दें उज्जैन में ओएमजी 2 का 17 दिन का शेड्यूल रखा गया है. ओएमजी 2 की शूटिंग उज्जैन के अलावा इंदौर में भी होने वाली है. उज्जैन और इंदौर में 7 नवंबर तक शूटिंग होगी.

यह फिल्म 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय के साथ परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी. फिल्म ओएमजी 2 में पुरानी कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा. शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म में फैंस को कुछ नया देखने को मिलने वाला है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह के साथ किया ऐसा डांस स्टेप, कहा- घर पर न दोहराएं वरना...

उज्जैन में शुरू हुई शूटिंग

अक्षय कुमार ने ओएमजी 2 की शूटिंग उज्जैन के रामघाट में शुरू की है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी होगी. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्शन करने वालों कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही पुलिस फोर्स भी लगाई जाएगी ताकि फिल्म की शूटिंग में कोई दिक्कत ना हो. फैंस को अक्षय का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: सूर्यवंशी के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने दर्शकों से की ये इमोशनल अपील

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details