दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: बिग बॉस के घर में अक्षरा सिंह ने मनाया 25वां जन्मदिन - Akshara singh birthday

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बीते दिन अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट की है. 30 अगस्त 1993 में जन्मी अक्षरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बहुत ही कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज करवाने वालीं अक्षरा सिंह अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज से भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

अक्षरा सिंह ने मनाया 25वां जन्मदिन
अक्षरा सिंह ने मनाया 25वां जन्मदिन

By

Published : Aug 31, 2021, 7:39 PM IST

हैदराबाद : भोजपुरी के दर्शक अक्षरा सिंह की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सिंगिंग के भी फैन हैं. अक्षरा सिंह को भोजपुरी की सबसे बड़ी हिरोईन माना जाता है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन और सुपरस्टार अक्षरा सिंह का जन्मदिन था, जिसे घरवालों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. अक्षरा के बर्थडे पर बिग बॉस ने उनके लिए केक भेजा था, जिसे काटकर एक्ट्रेस ने सभी घरवालों को खिलाया.

अक्षरा सिंह ने मनाया 25वां जन्मदिन

अक्षरा सिंह के बर्थडे का यह वीडियो उनके इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा अपना बर्थडे केक काट रही हैं और सभी हैप्पी बर्थडे गा रहे हैं. वीडियो में दिव्या और मिलिंद अक्षरा को केक खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें, अक्षरा ने बिग बॉस के घर में अपना 25वां जन्मदिन मनाया है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन दिया गया है, 'मेमोरी मेकिंग के लिए बिग बॉस के घर में अक्षरा सिंह का केक कटिंग'.वीडियो शेयर करते ही अक्षरा के फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए.

ये भी पढ़ें :KBC में जाना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- शो में जाके अमिताभ बच्चन से माल उठाउंगी...

बता दें कि बिग बॉस के घर में एंटर करने के बाद से ही अक्षरा सिंह सुर्खियों में बनी हुई हैं. वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली कंटेस्टेंट हैं. मिलिंद गाबा के साथ अक्षरा की दोस्ती को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए एक टास्क में अक्षरा के पुराने कनेक्शन प्रतीक ने उन्हें छोड़ नेहा भसीन को अपना नया कनेक्शन बना लिया था. जिसके बाद अक्षरा और मिलिंद का कनेक्शन बना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details