हैदराबाद : साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं. नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म सुदीगुंडलु में काम किया था. इसके बाद साल 1986 उन्होंने तेलेगू फिल्म 'विक्रम' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया, जो कि साल 1983 में रिलीज हुई. यह हिंदी फिल्म 'हीरो' की रीमेक थी. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया.
अक्किनेनी नागार्जुन (फोटो सोशल मीडिया) अक्किनेनी नागार्जुन ने फिल्म मेकर डी. रामनैदु की बेटी लक्ष्मी दग्गुबत्ती से शादी कर ली, दोनों का एक बेटा है जिसका नाम नागा चैतन्य है. नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई. करीब 6 साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद नागार्जुन ने एक्ट्रेस अमला अक्किनेनी से शादी कर ली, दोनों का एक बेटा अखिल अक्किनेनी है जिसका जन्म 1994 में हुआ.
अक्किनेनी नागार्जुन (फोटो सोशल मीडिया) सूत्र बताते है कि नागार्जुन जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू से प्यार करते थे और तब्बू भी उन्हें बहुत चाहती थीं. काम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और तभी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे, उस समय नागार्जुन शादीशुदा थे
अक्किनेनी नागार्जुन (फोटो सोशल मीडिया) लेकिन फिर भी दोनों का अफेयर चलता रहा. खबरों की मानें तो दोनों का अफेयर लंबे समय तक चला था, दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. नागार्जुन, तब्बू से प्यार तो करते थे लेकिन वे अपनी शादी भी नहीं तोड़ना चाहते थे. इसलिए उन्होंने तब्बू से शादी नहीं की और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये. तब्बू नागार्जुन को बेहद प्यार करती थीं इसलिए वे मुंबई छोड़कर हैदराबाद ही बस गई.
साल 1990 में नागार्जुन ने फिल्म 'शिवा' से बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद उन्होंने 'खुदा गवाह', 'द्रोही', 'मिस्टर बेचारा', 'अंगारे', 'जख्म', 'अग्नि वर्षा' और 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया. नागार्जुन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर दिए. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका निभाते दिखाई दिए थे.
वही, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ताजा पोस्ट के अनुसार, अखिल अक्किनेनी निर्देशक सुरेंदर रेड्डी के साथ आगामी फिल्म एजेंट में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म एक जासूस थ्रिलर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिल्मांकन 11 अप्रैल 2021 को शुरू होने वाला है और फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी.