हैदराबाद: डिस्कवरी के मशहूर रिएलिटी शो Into The Wild With Bear Grylls में अभिनेता विक्की कौशल नज़र आएंगे. एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक विक्की के अलावा शो के नए सीज़न में दर्शक अजय देवगन को भी जंगल के मुश्किल हालातों का सामना करते देखेंगे. इस शो में दोनों एक्टर्स अपनी सर्वाइविंग स्किल्स टेस्ट करेंगे. यानी क्या वो वियर ग्रिल्स की तरह ही मुश्किल हालातों में रह पाएंगे?
जहां विक्की कौशल शो के लिए मालदिव्स जाएंगे, वहीं अजय देवगन पहले ही शूट के लिए मालदिव्स पहुंच चुके हैं. पिछले सीज़न में Into The Wild With Bear Grylls में कई भारतीय सेलेब नज़र आ चुके हैं. ब्रिटिश सर्वाइवलिस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में अक्षय कुमार, रजनीकांत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र आ चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन के साथ ही एक और बॉलीवुड अभिनेता बेयर ग्रिल्स के इस शो का हिस्सा बनेंगे. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अजय देवगन के अलावा और कौन से अभिनेता शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अजय देवगन और बेयर ग्रिल्स Into The Wild शो की शूटिंग सेलेब्रिटीज की सबसे पसंदीदा वेकेशन मनाने की जगह मालदीव्स में करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक अजय देवगन शूटिंग के लिए मालदीव्स रवाना भी हो गए हैं.