दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते दिखेंगे विक्की कौशल,मालदीव में होगी शूटिंग - Ajay Devgn With Bear Grylls

डिस्कवरी के मशहूर रिएलिटी शो Into The Wild With Bear Grylls में अभिनेता विक्की कौशल नज़र आएंगे. एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक विक्की के अलावा शो के नए सीज़न में दर्शक अजय देवगन को भी जंगल के मुश्किल हालातों का सामना करते देखेंगे. इस शो में दोनों एक्टर्स अपनी सर्वाइविंग स्किल्स टेस्ट करेंगे

मालदीव में होगी शूटिंग
मालदीव में होगी शूटिंग

By

Published : Sep 15, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:25 PM IST

हैदराबाद: डिस्कवरी के मशहूर रिएलिटी शो Into The Wild With Bear Grylls में अभिनेता विक्की कौशल नज़र आएंगे. एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक विक्की के अलावा शो के नए सीज़न में दर्शक अजय देवगन को भी जंगल के मुश्किल हालातों का सामना करते देखेंगे. इस शो में दोनों एक्टर्स अपनी सर्वाइविंग स्किल्स टेस्ट करेंगे. यानी क्या वो वियर ग्रिल्स की तरह ही मुश्किल हालातों में रह पाएंगे?

जहां विक्की कौशल शो के लिए मालदिव्स जाएंगे, वहीं अजय देवगन पहले ही शूट के लिए मालदिव्स पहुंच चुके हैं. पिछले सीज़न में Into The Wild With Bear Grylls में कई भारतीय सेलेब नज़र आ चुके हैं. ब्रिटिश सर्वाइवलिस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में अक्षय कुमार, रजनीकांत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र आ चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन के साथ ही एक और बॉलीवुड अभिनेता बेयर ग्रिल्स के इस शो का हिस्सा बनेंगे. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अजय देवगन के अलावा और कौन से अभिनेता शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अजय देवगन और बेयर ग्रिल्स Into The Wild शो की शूटिंग सेलेब्रिटीज की सबसे पसंदीदा वेकेशन मनाने की जगह मालदीव्स में करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक अजय देवगन शूटिंग के लिए मालदीव्स रवाना भी हो गए हैं.

बेयर ग्रिलेस के साथ अजय देवगन को देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अजय देवगन के फैंस अपना अच्छा खासा उत्साह दिखा रहे हैं. अजय देवगन के कई फैन पेज पर भी उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में अजय देवगन फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैन पेज पर लिखा गया है कि अजय देवगन मालदीव्स के लिए रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन से पहले अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के इस शो में नजर आ चुके हैं, यहां तक कि बेयर ग्रिल्स के शो का हिस्सा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रह चुके हैं. Into The Wild के ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुए थे, इन सभी एपिसोड्स को काफी पसंद भी किया गया था. अब दर्शकों को बेसब्री से अजय देवगन वाले एपिसोड का भी इंतजार रहेगा. वहीं, विक्की कौशल आख़िरी बार Bhoot-Part One: The Haunted Ship में नज़र आए थे. विक्की अभी 'सरदार उधम सिंह' और 'सैम बहादुर' की तैयारी कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details