हैदराबाद :बॉलीवुड में जहां ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फैंस की फेवरेट जोड़ियो में से एक है. इनके साथ ही उनकी बेटी आराध्या भी फेमस स्टारकिड्स में से एक है. अराध्या की तस्वीरें जन्म से लेकर अभी तक लोगों को अपनी ओर अकर्षित कर रही है. आराध्या अब 9 साल की हो चुकी हैं. आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ शादियों और फंक्शन में नजर आती है. जहां वो हमेशा ही अपनी सादगी और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीतती आई है. अब ऐश्वर्या की कजिन की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आराध्या के बड़प्पन ने सभी के दिलों को छू लिया है.
ऐश्वर्या की कजिन की शादी का वीडियो आया सामने
दरअसल ,हाल ही में ऐश्वर्या अपने कजिन बहन श्लोका शेट्टी की शादी में पहुंची थी. इस शादी में उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी शामिल हुए थे. जहां उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहन सभी के होश उड़ा दिए थे.शादी की इस तस्वीर को मोंक्स इन हैप्पीनेस नाम एक इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है.
शादी के जब बिदाई सेरेमनी का समय आया उस दौरान श्लोका अपने परिवार की बाहों में आकर रोने लगी. जैसे ही वो अपनी के बाद बहन ऐश्वर्या और अराध्या से मिलने पहुंची तो अराध्या ने बड़े प्यार से उन्हें चुप कराते हुए कहा -श्लोका शेट्टी आंटी 'मत रो, मैं वहां हूं ना'! आराध्या की मीठी आवाज़ सुनकर एक बार तो माहौल पूरी तरह से शांत हो गया. उस समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.