हैदराबाद :पोन्निईन सेलवन फिल्म के एक और कलाकार के साथ ऐश्वर्या राय की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. बता दें ऐश्वर्या राय की अपकमिंग फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' में ऐश्वर्या राय के साथ साउथ इंडस्ट्री के चाइल्ड एक्टर मास्टर राघवन भी नजर आने वाले हैं और इस बात की जानकारी खुद मास्टर राघवन ने ऐश्वर्या राय के साथ पिक्चर शेयर कर अपने फैंस को दी है.
तस्वीर में ऐश्वर्या मुस्कुराती नजर आ रही है. इस वक्त ऐश्वर्या 'पोंनियिन सेलवन' के लिए शूटिंग कर रही हैं. यहां आपको बता दें कि राघवन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. उभरते हुए ऐक्टर राघवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में लिखा, 'फिल्म पोंनियिन सेलवन की शूटिंग के ब्रेक में ऐश्वर्या के साथ फोटो, उनके साथ ऐक्टिंग करने में मुझे बहुत मज़ा आया'
सफेद जैकेट और आईलाइनर में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं' अब तक राघवन के साथ ऐश्वर्या की चार तस्वीरें सामने आई हैं' अकेले राघवन ही नहीं है जो ऐश्वर्या के चार्म से प्रभावित हों. कुछ दिन पहले ही वरलक्ष्मी ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन से मिली थीं. उन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कल रात मैं तीन सबसे नम्र और प्यारे लोगों से मिली, खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन, हैंडसम अभिषेक बच्चन और उनकी प्यारी बेटी आराध्या.
ये भी पढ़ें :MBA में सोनाली से हुई थी सोनू को बेइंतहा मोहब्बत, फिल्मी है पूरी कहानी
बता दें कि बीते दिनों वायरल हुई फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई थी. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आई थी, वारालक्ष्मी ने ऐश्वर्या के साथ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही लोग ऐश्वर्या की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयाल लगाने लगे थे. सोशल मीडिया पर फैन्स पूछने लगे हैं कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेग्नेंट हैं?