मुंबई: 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) की अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) ने 1992 की फिल्म 'हीर रांझा' ( film Heer Ranjha) के 'हीर' के लुक में आने के बारे में बात की. जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी (Anil Kapoor and Sridevi ) ने एक विशेष सीक्वेंस के लिए अभिनय किया था. खरे शो में 'लक्ष्मी' के रूप में नजर आ रही हैं. उनके अनुसार आने वाले एपिसोड में एक बॉलीवुड थीम पार्टी दिखाई जाएगी. जिसमें वह अपने ऑन स्क्रीन पति 'ऋषि' (रोहित सुचांती) के साथ अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'हीर रांझा' के लुक को रीक्रिएट करेंगी.
ऐश्वर्या ने कहा 'मैंने हीर' के रूप में तैयार होने के बाद अद्भुत महसूस किया, एक कलाकार होने का लाभ यह है कि हमें अलग-अलग किरदार निभाने को मिलते हैं. रोहित और मैंने अनिल कपूर, श्रीदेवी की उनकी 1992 की फिल्म 'हीर रांझा' के रूप में कपड़े पहने हैं और हमें बॉलीवुड पार्टी सीक्वेंस की शूटिंग में बहुत मजा आया. मैंने लुक की बारीकियों को जानने के लिए फिल्म के कुछ दृश्यों को भी देखा और एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा अपना श्रेष्ठ काम करने की कोशिश करती हूं.'
ये भी पढ़ें:सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'Antim ' ने की शानदार ओपनिंग