हैदराबाद: क्रूज ड्रग्स केस के चलते सुर्खियों में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ वकील सुधा द्विवेदी ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दी है. वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े समेत पांच के खिलाफ क्रूज पर मादक पदार्थ मामले में कथित रूप से जबरन वसूली का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील सुधा द्विवेदी ने लिखित शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस थाने और संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालय में भी दी है. द्विवेदी ने शिकायत में वानखेड़े तथा प्रभाकर सैल एवं केपी गोसावी सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. एक अन्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि हमें शिकायत मिली है, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस के एक गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी के अधिकारी समेत चार लोगों पर अभिनेता शाहरुख खान से जबरन वसूली के प्रयास करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से मामला सुर्खियों में हैं. एनसीबी मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. मालूम हो कि ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं, जिनकी जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है.