दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Happy Birthday Vaani Kapoor: होटल में काम करती थीं अभिनेत्री वाणी कपूर - vaani kapoor movies

वाणी कपूर भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. वाणी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी. वाणी ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.

वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)
वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

By

Published : Aug 23, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:50 AM IST

हैदराबाद :वाणी कपूर का आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है. वाणी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी. दो साल बाद वाणी कपूर फिल्म बेफिक्रे में एक कॉन्फिडेंट महिला की भूमिका निभाती नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने हाल ही में उन्होंने फिल्म वॉर में काम किया था. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई थी.

वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

वाणी कपूर बीते आठ सालों से फिल्मी दुनियां में काफी सक्रिय है. वह फिल्मों में काम करने को लेकर काफी खुश और लोगों की आभारी हैं. उन्हें कई फिल्में करने और कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है. वह जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाली है. वाणी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है.वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है. वाणी कपूर ग्लैमरस भूमिकाएं निभाती है.

वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

वाणी कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ. उनके पिता का नाम शिव कपूर हैं जो पेशे से फर्नीचर एक्सपोर्टर हैं, जबकि मां पहले टीचर हुई करती थी लेकिन अब मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का काम करती हैं. वाणी कपूर की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के स्कूल माता जयकौर पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने टूरिज्म में बैचलर की डिग्री हासिल की. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने होटल की ओर रुख किया. शुरुआत में उन्होंने जयपुर के होटल में काम किया. इसके बाद उन्होंने ITC मौर्या होटल में भी काम किया.

वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

होटल में काम करते हुए Elite Model Management की नजर उन पर पड़ी. उनकी अच्छी हाइट और गुड लुक्स की वजह से इस कंपनी ने उन्हें साइन कर लिया. इसके बाद तो उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री कर ली.

वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

वाणी की फैमिली एक मॉर्डन फैमिली थी. ऐसे में बेटी की मॉडलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने वाणी को सपोर्ट किया. कहते हैं कि 57 किलो की वाणी कपूर जब मॉडलिंग के दौरान जब गहने पहनती थी तो उनकी वजन 75 किलो तक हो जाता था.

अभिनेत्री वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें :भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा छुट्टियां मनाने के लिए पति विक्रांत के साथ गईं मालदीव, देखें तस्वीरें

एक इंटरव्यू में वाणी कपूर ने कहा, 'मैंने जिन कलाकारों और निर्माताओं के साथ काम किया, वह बहुत अच्छे थे. मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही. मेरी फिल्मों का चुनाव और उनकी कहानियां से मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है. भले ही मैंने अनजाने में ही सही लेकिन मैंने फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ सीखा है' वाणी कपूर 32 वर्ष की हो गई है. वह जल्द शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ भी नजर आएंगी.

अभिनेत्री वाणी कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

इसके अलावा वह 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में भी नजर आने वाली है. उन्होंने यह भी कहा, 'हमारी भूमिकाओं के कारण हमें कई प्रकार की जिंदगी जीने का अवसर मिलता है. मुझे कई भूमिकाएं ऐसी भी लगी है, जिनसे मैं प्रभावित हुई है और मुझे उनसे प्यार भी है. मुझे अपने काम पर गर्व है. मैं बहुत खुश हूंl'

Last Updated : Aug 23, 2021, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details