हैदराबाद :अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. उर्वशी अपने हॉट और गॉर्जियस लुक से फैंस के बीच काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी बोल्डनेस, एक्शन और फिटनेस के लिए जानी जाती है. अक्सर उनके वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में उनका एक शानदार वीडियो सामने आया है. वीडियो क्लिप में अभिनेत्री एक युवक के साथ जमकर हाथापाई करती दिखाई दे रही है.
उर्वशी रौतेला का ये वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्वशी रौतेला एक शख्स के साथ लड़ाई कर रही हैं और सिर्फ 2 घूसों और लातों में उसे चित्त कर देती हैं. दरअसल ये वीडियो उनकी किसी फिल्म का एक्शन सिन है. उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस को उनका ये रूप काफी पसंद आ रहा है.