दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक - Actress Tisca Chopra's Instagram

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने रविवार को कहा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्होंने अपने फॉलोवर्स से उनके पेज से भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक का जवाब नहीं देने को आग्रह किया.

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा

By

Published : Sep 26, 2021, 2:19 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने रविवार को कहा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्होंने अपने फॉलोवर्स से उनके पेज से भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक का जवाब नहीं देने को आग्रह किया. चोपड़ा (47) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कई तस्वीरें और वीडियो 'हटा दिए गए' हैं.

चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में मामला दर्ज कराया है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.उन्होंने लिखा, 'आप लोगों को पता है कि मुझे आप सभी के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करना कितना पसंद है. मुझे अपने जीवन, काम और अन्य बातें आपके साथ साझा करना पसंद है. दुख की बात है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है, बहुत सारे पोस्ट हटा दिये गए हैं और मेरे खाते में गड़बड़ी की गई है'

उन्होंने कहा, 'साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने मुझे विश्वास दिलाया है कि इस मामले से बहुत तेजी से निपटा जाएगा..और हैकरों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे' इस सोशल मीडिया मंच पर दस लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री चोपड़ा ने अपने प्रशंसकों से उनके खाते से भेजे गए 'किसी भी लिंक या संदेश पर क्लिक न करने' का आग्रह किया.

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

टिस्का चोपड़ा ने फैंस के साथ शेयर किया दर्द

टिस्का लिखती हैं- आप लोगों को बता दूं कि मुझे यहां आप सभी के साथ बातचीत करना कितना अच्छा लगता है. मुझे अपना जीवन, काम और मजेदार कंटेंट आपके साथ साझा करना अच्छा लगता है. अफसोस की बात है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया, बहुत सारे पोस्ट डिलीट कर दिए गए और मेरा अकाउंट खराब कर दिया गया. साइबर क्राइम सेल और इंस्टाग्राम यूजर्स मुझे विश्वास दिलाते हैं कि इससे बहुत तेजी से निपटा जाएगा और हैकर को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

टिस्का चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने इन फॉलोअर्स को टिस्का ने चेतावनी दी है कि वह उनके इंस्टाग्राम पर दिखने वाली किसी भी संदिग्ध पोस्ट पर क्लिक न करें, नहीं तो उनका भी अकाउंट हैक हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट पर कमेंट करना और उसे लाइक करना सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें:'सूर्यवंशी' के सेट की तस्वीर पर आईपीएस ने ली चुटकी, तो अक्षय ने भी दिया मजेदार रिप्लाई

फिलहाल, टिस्का के अकाउंट से अब ये पोस्ट डिलीट हो गया है और साथ ही एक्ट्रेस का अकाउंट प्राइवेट भी हो गया है. हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल होगा कि डिलीट पोस्ट और अकाउंट प्राइवेट टिस्का ने ही किया है या अभी भी हैकर्स उनके अकाउंट पर सेंध लगाकर बैठे हैं.

इन सितारों के भी हुए थे इंस्टाग्राम हैक

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किस बॉलीवुड हस्ती का अकाउंट हैक हुआ है. इससे पहले ईशा देओल, अमीषा पटेल, विक्रांत मैसी, आशा भोसले जैसी कई नामी हस्तियों के अकाउंट हैक हुए हैं. हालांकि, कुछ समय बाद ही इनके अकाउंट्स को रीकवर कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें:Maharashtra Theaters Reopen: फुल हो गया 2022 का कैलेंडर, अगले साल बॉक्स ऑफिस पर होगी खूब कमाई!

ABOUT THE AUTHOR

...view details