दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हसीन दिलरुबा' की एक्ट्रेस ने शेयर की सालों पुरानी दो चोटी में स्कूल के दिनों की फोटो - अभिनेत्री तापसी पन्नू

बॉलीवुड सेलेब्स को लगातार सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए देखा जा रहा है. इसी क्रम में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी एक चाइल्डहुड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है, जिसे कि फैन्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

By

Published : Sep 19, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद: अभिनेत्री तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह आए दिन अपने फैंस को चौंकाने वाली पोस्ट शेयर करती है. उनके पोस्ट को शेयर करते ही वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. तापसी के हर एक पोस्ट को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स को लगातार सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए देखा जा रहा है. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने भी अपनी एक चाइल्डहुड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है, जिसे कि फैन्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

तापसी पन्नू ने अपने स्कूल के दिनों की एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वे स्कूल यूनिफार्म में नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस बहुत क्यूट लग रही हैं. तापसी की फोटो में देखा जा सकता है कि वे स्कूल में हुई स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में फर्स्ट आई हैं. हल्की सी स्माइल के साथ एक्ट्रेस नंबर वन की पोजीशन पर अपना प्राइज लेकर खड़ी हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस दो चोटी में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखती हैं, 'बहुत तेज दौड़ती है...बचपन से'. तापसी की इस पोस्ट पर सितारों से लेकर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :कगंना रनौत ने उद्धव ठाकरे को बताया 'दुनिया का बेस्ट सीएम'

एक सोशल मीडिया यूजर ने तापसी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बचपन में भी बहुत प्यारी दिखती थीं आप'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आज भी आप बहुत तेज दौड़ते हो मैडम'. बात करें वर्क फ्रंट की तो तापसी को आखिरी बार ‘हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे के साथ देखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details