हैदराबाद: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से स्थितियां लगातार बदल रहीं हैं. राजधानी काबुल से भागने के लिए भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए हैं. हालांकि तालिबान ने शांति बनाए रखने का वादा किया है, लेकिन अफगानिस्तान में लगातार नए-नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी अफगानिस्तान को लेकर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक अफगानी पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मीडिया में भी तालिबान के आने के बाद से कई बदलाव आए गए हैं. स्वरा भास्कर ने अफगानी पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट किया है और अपनी बात भी कही है.
स्वरा भास्कर ने एक और ट्वीट किया है, 'अफगान ग्रैफिनी आर्टिस्ट शमसिया हसनी यह सब बातें कह रही हैं. अफगान लोगों को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है. महिला को लेकर तालिबान अपने बल और शक्ति को लेकर बहुत क्रूर हैं. वे हत्यारे और स्त्री द्वेषी हैं; उनकी विचारधारा नफरत और हिंसा की है और यह नहीं बदलेगी.'
स्वरा भास्कर ने अफगानी पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट किया है. जिसमें लिखा है, 'अधिकतर टीवी चैनलों ने अपने ब्रॉडकास्ट मॉडरेट कर लिया है. अधिकतर चैनलों ने अपनी फीमेल एंकर्स को ऑफ स्क्रीन कर दिया है. सुबह से किसी भी म्यूजिक चैनल पर कोई संगीत नहीं बजा है. मीडिया तालिबानीकरण की ओर बढ़ रहा है.'