दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वरा भास्कर ने कराया पुराना घर रेनोवेट, ढाई साल बाद हुईं शिफ्ट, देखें तस्वीरें - रेनोवेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने घर को रेनोवेट कराया है. और करीब ढाई साल बाद वो अपने घर में फिर से पहुंची हैं.एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर घर की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके भाई इशान और मां इरा भास्कर भी दिखाई दे रहे हैं.

ढाई साल बाद हुईं शिफ्ट
ढाई साल बाद हुईं शिफ्ट

By

Published : Jul 31, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 3:08 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मेकओवर के बाद घर में अपनी पहली रात की कुछ तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर घर की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके भाई इशान और मां इरा भास्कर भी दिखाई दे रहे हैं.

घर के मेकओवर की तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, 'मैं अपने नए 'पुराने' घर में ढाई साल बाद वापस आ गई हूं. 2019 के बाद अपने घर में पहली रात बिताना बहुत खुशी वाला था. महामारी और लोगों को खोने के बाद, दुनिया, सभी जिंदगी, मेरी जिंदगी बदल गई है. फिर भी बहुत कुछ है जिसके हम आभारी हैं. शुभ रात्रि.'

इसके बाद एक और ट्वीट में स्वरा ने मां के बारे में लिखा, 'मेरी बॉस मां ये सुनिश्चित करते हुए कि मैं घर वापस आऊं.' स्वरा ने परिवार के साथ मिलकर इस घर को बहुत प्यार से सजाया है. घर में बढ़िया फर्नीचर के साथ-साथ आर्ट भी है.

उन्होंने अपने सोफे के ऊपर लगी स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग की फोटो को भी शेयर किया. इस पेंटिंग को बिसन बोर्ड पर स्प्रे पेंट से बनाया गया है. पेटिंग के साथ स्वरा ने अपनी दोस्त की भी फोटो शेयर की है, जिनकी तारीफ फैंस कर रहे हैं.

दरअसल, शुक्रवार को स्वरा भास्कर ने अपने घर में अपने फेवरेट स्पॉट के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके घर की लाइब्रेरी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. स्वरा ने बताया कि घर में आकर उन्होंने पहली चीज अपनी किताबों को सजाने का काम किया था.

पिछले महीने स्वरा भास्कर ने अपने रेनोवेट हो रहे घर की फोटोज और वीडियो शेयर की थीं. उनके लिविंग रूम में वुडेन स्लाइडिंग डोर लगे हैं. इसके अलावा घर के बाहर गार्डन में खूब हरियाली है. इसके अलावा स्वरा ने अपने ओपन किचन और मेकअप रूम की झलक भी दी थी.

ये भी पढ़ें :रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर जमकर हुईं ट्रोल, लोग बोले 'कसम से तुझसे बड़ा बिमार इंसान नही देखा'

अभिनेत्री स्वरा भास्कर को रांझणा, तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग के लिए जाना जाता है. जल्द ही स्वरा को शीर कोरमा में देखा जाएगा. यह सेम सेक्स लवर्स पर बनी फिल्म है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इसके अलावा स्वरा भास्कर फिल्म जहां चार यार में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा होंगी.

फैंस से मांगा था फीडबैक

पिछले महीने ही स्वरा भास्कर ने अपने घर में चल रहे रेनोवेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. साथ ही इसे लेकर फैन्स से फीडबैक भी मांगा था. उनके लिविंग रूम में वुडन स्लाइडिंग डोर्स लगाए गए हैं जहां से बाहर की ग्रीनरी दिखाई देती है. साथ ही उन्होंने घर की किचन और मेकअप रूम की भी तस्वीरें शेयर की थीं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details