दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिर से शुरू की 'जहां चार यार' की शूटिंग - जहां चार यार की शूटिंग शुरू

अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

जहां चार यार' की शूटिंग
जहां चार यार' की शूटिंग

By

Published : Aug 20, 2021, 5:45 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

'जहां चार यार' की शूटिंग शुरू

फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक शूटिंग बंद होने के बावजूद चारों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थीं और ऑनलाइन माध्यम के जरिए एक साथ अपने-अपने संवादों का पूर्वाभ्यास करती थीं. फिल्म के निर्माताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा,' चारों अभिनेत्रियों ने इस अवधि के दौरान फिल्म के संवादों का पूर्वाभ्यास किया तथा फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा भी की. वे इस दौरान फिल्म में अपने-अपने किरदार के नामों से ही एक-दूसरे को संबोधित भी करते रहे.' फिल्म की पूरी टीम ने कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुंबई में शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ( फोटो इंस्टाग्राम से )

शूटिंग दोबारा शुरू होने तथा सेट पर एक-दूसरे से मुलाकात कर फिल्म के सभी कलाकार बेहद खुश नजर आए और शूटिंग के पहले दिन एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया. मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के कुछ हिस्से गोवा में भी फिल्माए जाएंगे. 'जहां चार यार' का निर्देशन कमल पांडे कर रहे हैं जबकि इसके निर्माता विनोद बच्चन हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ( फोटो इंस्टाग्राम से )

ये भी पढ़ें :आलिया कश्यप बिकिनी में आई नजर, तस्वीरें हुईं वायरल

गौरतलब है कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने में पीछे नही हटती है.अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर को अपनी राय रखना बीते दिनों भारी पड़ गया था. दरअसल, स्वरा ने तालिबान आतंकवादियों को लेकर ट्वीट किया था. जिसके बाद 'Arrest Swara Bhasker' ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details