दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर जमकर हुईं ट्रोल, लोग बोले 'कसम से तुझसे बड़ा बिमार इंसान नही देखा' - रजत शर्मा के ट्वीट

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने ट्वीट में लिखा 'रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है' उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा ‘सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन' है.

रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वारा भास्कर ने किया टिप्पणी
रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वारा भास्कर ने किया टिप्पणी

By

Published : Jul 31, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद :इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है. हर दिन अपने सो या विपक्ष या सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताते रहते है उन्हें टीवी शो 'आप की अदालत' के एंकर और निर्माता के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. हाल ही में राजत शर्मा ने एक ट्वीट किया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट का लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दिया जा रहा है. वही, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी रजत शर्मा के ट्वीट पर टिप्पणी की, और कहा कि रजत शर्मा का यह ट्वीट सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन है.

स्वरा ने रजत शर्मा का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन. रजत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है.' रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर की टिप्पणी को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वारा भास्कर ने किया टिप्पणी

भोज राज चौहान नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'तुमको हर जगह बस यही करना है, चाहे अगले ने ये बात घरेलू तौर पर कही हो. हर जगह बस गोदी मीडिया दिखता है, हो सकता है किसी भाई या बहन को वो सलाह दे रहे हों. एडी नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'कसम से तुझसे बड़ा बिमार इंसान नही देखा. इतनी नफरत, इलाज कराओ मैडम, कुछ लेती क्यूं नही'

प्रशांत शर्मा नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, ‘सुप्रीम लीडर उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. वो राहुल कंवल अर्नब गोस्वामी, रुबिका लियाकत, अमिश देवगन, सुधीर चौधरी पर ध्यान दे रहे हैं अब,

वही दूसरे एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'इकबाल-ए-जुर्म का इससे अच्छा तरीका नहीं देखा.'कार्तिक मेहता नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, 'सिर्फ गोदी मीडिया ही नहीं बल्कि ये बात लिबरल सोच वालों और उनके कथित समर्थकों पर भी लागू होती है.

'आसिफ शेख नाम के यूजर ने लिखा, 'स्वरा जी सही कहा आपने.'राकेश नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, 'तुम्हें दिन रात, सिर्फ मोदी-गोदी के अलावा कुछ और सुझता भी है? जब देखो मोदी मोदी, गोदी गोदी. यदि तुमने इतनी शिद्दत से अपना अभिनय कर लिया होता, जितनी शिद्दत से मोदी को कोसती हो, तो तुम एक अलग ही मुकाम पर पहुंच जाती.

ये भी पढ़ें :नताशा फिर बनने वाली हैं मां, बेटे के जन्मदिन पर शेयर कीं तस्वीरें, यूजर बोला- शिट, ये क्या हो गया, फिर से?

बता दें कि रजत दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्षों में से एक थे. उन्हें टीवी शो 'आप की अदालत' के एंकर और निर्माता के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. वही, स्वरा भास्कर बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हर वक्त किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. स्वरा आए दिन अपने बयान से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. बीते दिनों स्वरा भास्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें स्वरा भास्कर फोटोग्राफरों को कॉफी पिलाती हुई दिखाई दी थी.

Last Updated : Jul 31, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details