हैदराबाद :इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है. हर दिन अपने सो या विपक्ष या सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताते रहते है उन्हें टीवी शो 'आप की अदालत' के एंकर और निर्माता के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. हाल ही में राजत शर्मा ने एक ट्वीट किया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट का लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दिया जा रहा है. वही, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी रजत शर्मा के ट्वीट पर टिप्पणी की, और कहा कि रजत शर्मा का यह ट्वीट सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन है.
स्वरा ने रजत शर्मा का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्तों का सटीक वर्णन. रजत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है.' रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर की टिप्पणी को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
भोज राज चौहान नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'तुमको हर जगह बस यही करना है, चाहे अगले ने ये बात घरेलू तौर पर कही हो. हर जगह बस गोदी मीडिया दिखता है, हो सकता है किसी भाई या बहन को वो सलाह दे रहे हों. एडी नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'कसम से तुझसे बड़ा बिमार इंसान नही देखा. इतनी नफरत, इलाज कराओ मैडम, कुछ लेती क्यूं नही'
प्रशांत शर्मा नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, ‘सुप्रीम लीडर उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. वो राहुल कंवल अर्नब गोस्वामी, रुबिका लियाकत, अमिश देवगन, सुधीर चौधरी पर ध्यान दे रहे हैं अब,