हैदराबाद : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल अमायरा डोंगरे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह आए दिन प्रियंका के फिल्मी सीन को रिक्रिएट करती रहती है. ऐसे में अमायरा के वीडियो को उनके फैंस काफी पंसद करते है, और उन्हे हूबहू प्रियंका चोपड़ा मानते है.
अमाराय डोंगरे के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर फैंन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है.उनके वीडियोज व फोटो पोस्ट करते ही उनके फैंस उनके हर वीडियोज व फोटो पर लाइक्स की झड़ी लगा देते हैं. अमायरा डोंगरे प्रिंयका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती हैं. वह प्रियंका की हर तस्वीर और वीडियो पोस्ट की कॉपी करती हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल अमायरा ने प्रियंका की फिल्म बाजीराव मस्तानी, बरफी और अंजाना-अजानी समेत कई फिल्मों के सीन रिक्रिएट किए हैं. उनके रिक्रिएट किए हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं.