हैदराबाद :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आम आदमी ही नही कई सिनेमा कलाकारों की जिंदगी पर भी बुरा असर डाला है. बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने अपनी बदहाली का दर्द बयां किया था. वही, अब इश्क में मरजावां सीरियल की अनाया सोनी ने पैसों के लिए मदद की गुहार लगाई है. अनाया सोनी इन दिनों एक अस्पताल में भर्ती है. उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. उनके पास किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसे भी नहीं हैं.
अनाया सोनी की दोनों किडनी हुईं फेल
अनाया इन दिनों मुंबई के स्पिरिट अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने इंस्ट्रा पर वीडियो शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में साझा की. उन्होंने बताया कि मैं साल 2015 से एक किडनी पर जिंदा हूं. 6 साल पहले मेरी दोनों किडनियां खराब हो गई थी. मेरे पिता ने एक किडनी डोनेट की. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि अब उसने भी काम करना बंद कर दिया है. मेरी दोनों किडनी को ट्रांसप्लांट की जरुरत हैं’.
अनाया ने कहा कि ‘जब मैंने 'नामकरण' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे सीरियल किए तो मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था. मेरी फाइनेंशियल कंडीशन बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि ‘मेरी मां का कपडों का बिजनेस था और भाई का काम भी अच्छा चल रहा था लेकिन आग लगने की वजह से सब ठप हो गया’. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने अकाउंट की डिटेल लिखकर मदद मांगी है.
अनाया कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘नामरण’ के अलावा 'इश्क में मरजावां' 'जमाई राजा' और 'रोनित रॉय की अदालत' जैसे धारावाहिकों में दिखीं हैं.