हैदराबाद: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिश ने अपने लंबे घने बालों को कटवा दिए है. एक्ट्रेस पिछले साल बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं. लेकिन विवादों के चलते वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं. उनके जाने से फैंस निराश हुए थे और सलमान खान को भी झटका लगा था. कविता ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक सैलून में बैठकर बाल कटवाती दिखाई दे रही है. वीडियो में वह अपने कटे बाल हाथों में लेकर फैंस को भी दिखा रही है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने खुद की फोटो और एक अन्य तस्वीर के साथ ट्विटर पर ट्वीट कर फैंस से बाल कटवाने की सलाह मांगी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस के तमाम फैंस उनको ऐसे नही करने की सलाह दिए. साथ ही एक्ट्रेस के कुछ फैंस उनके लंबे घने बालों की प्रशंसा भी किए.
राखी नाम की एक यूजर ने लिखा- कुछ भी करें लेकिन ...लगना तो आपको पटाखा ही, आपको क्यों कि लुक्स से ज्यादा एटीट्यूड में टशन है आपके. वहीं, एक्ट्रेस ने फैंस का जबाव दिया था. एक्ट्रेस ने लिखा यही बस यही फिर से सुनना था, अब देखों लारा क्रॉफ्ट का पिताजी बना के आती हूं दूसरे यूजर ने लिखा- चंद्रमुखी चौटाला जी जैसे भी आप है सुंदर हैं.. भुवन नाम के एक यूजर ने लिखा- नहीं काटने चाहिए..आप लंबे बालों में अच्छी लगती हैं.