दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्ट्रेस गौहर खान ने बैली डांस कर शेयर किया वीडियो, यूजर बोला- 'रिपीट मोड ऑन' - Gauhar Khan shares dance video

एक्ट्रेस और मॉडल गौहर (Actress Gauhar Khan) खान इन दिनों पति के साथ अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एकोन के अंग्रेजी गाने 'शेक योर बॉडी लाइक ए बैली डांसर' का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर बला की खूबसूरत लग रही हैं.

Actress Gauhar Khan
एक्ट्रेस गौहर खान

By

Published : Dec 21, 2021, 10:14 PM IST

हैदराबाद: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गौहर खान इन दिनों अपने पति जैद दरबार के साथ अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं. यह डांस वीडियो अबू धाबी से ही शेयर किया गया है. इस वीडियो में गौहर अबू धाबी की खूबसूरती के बीच बैली डांस कर रही हैं. वह एकोन के अंग्रेजी गाने 'शेक योर बॉडी लाइक ए बैली डांसर' पर नाच रही हैं. उनके डांस मूव्स देखने लायक हैं.

गौहर खान ने अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब आप आबू धाबी को एक्सप्लोर कर रहे हों तो यहां बहुत कुछ करने को होता है'. इस के अलावा गौहर ने कैप्शन में #बीच फन भी लिखा है. यानी गौहर इन दिनों Beaches के बीच हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. वीडियो में गौहर ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर का ही लूज पैंट पहन रखा है. हमेशा की तरह अपने इस ब्लैक लुक में भी गौहर बला की खूबसूरत लग रही हैं.

गौहर के इस वीडियो पर किश्वर मर्चेंट और अमन दरबार जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है. इसी के साथ गौहर के फैंस भी उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गौहर के एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है', तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'रिपीट मोड ऑन है'.

गौरतलब है कि गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर मुखर तरीके से अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें:हनीमून के दौरान पति जैद की बाहों में खोई दिखी एक्ट्रेस, रूस से शेयर की तस्वीरें और वीडियो

गौहर ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म रॉकेट सिंह: द सेल्समैन से की थी. गौहर को फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में परदा परदा और इशकजादे में झल्ला वल्ला, छोकरा जवान में लाजवाब डांस करने के लिए याद किया जाता है. गौहर की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया. शो के अंदर सबसे ग्लैमरस लेकिन नखरीली प्रतिभागी कहे जाने वाली गौहर के लिए यह सफर भी आसान नहीं रहा. शो में कई बार गौहर को शो के होस्ट सलमान खान से डांट डपट भी पड़ी तो कई बार बहस भी हुई थी.

ये भी पढ़ें:मास्क हटाने के लिए कहने पर भड़कीं गौहर खान, फोटोग्राफर्स को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details