दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वेटलिफिटिंग का वीडियो, सितारों ने की सराहना - tv actress Drishti Dhami

एक्ट्रेस दृष्टि अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी अनुशासित हैं. वे प्रॉयोरिटी पर वर्कआउट करती हैं. अक्सर वह अपने वर्कआउट सेशन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. सितारों से लेकर उनके फैंस तक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक्ट्रेस दृष्टि धामी
एक्ट्रेस दृष्टि धामी

By

Published : Jul 30, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:07 AM IST

हैदराबाद :टीवी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी आज किसी पहचान की मोहताज नही है. उन्होंने वह दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई और मधुबाला जैसी धारावाहिक के लिए जानी जाती है. वे झलक दिखला जा में विजेता रही है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टि रहती है. दृष्टि धामी अपने फैंस को मोटिवेट करने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वीडियोज शेयर करते रहती हैं, साथ ही वह अपने आप को फिट और हेल्दी रखने के लिए एक हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप में 55 किलोग्राम के सूमो स्क्वाट डेडलिफ्ट का लोगों को उत्साहित करने वाला एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे उसे उठाते हुए दिखाई दे रही है. गुरुवार को, दृष्टि धामी ने अपने जिम के समय की एक झलक दी, और लोगों को दिखाया कि कैसे उन्होंने एक 55 किग्रा वेटलिफिटिंग किया. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा. 'आज मुझे खुद पर गर्व है. मैन 55 किलोग्राम सूमो स्क्वाट डेडलिफ्ट किया. धन्यवाद'

वही वीडियो के पोस्ट करते ही सितारी सहित उनके फैंस ने लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगी दी. अभिनेता करण वी ग्रोवर ने प्रतिक्रिया दी . उन्होंने लिखा शानदार. जबकि अभिनेता करण टैकर ने लिखा 'धामी आप गैंगस्टर हो. हमें उस लिफ्ट पर बहुत गर्व हैं. अदुभुत यात्रा' अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी ने लिखा 'वाह बेबी'

ये भी पढ़ें :ऐश्वर्या राय की साउथ में बढ़ीं फैन फॉलोइंग, यह रही बड़ी वजह

वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो दृष्टि धामी ने दिल मिल गए से टेलीविजन पर डेब्यू किया था. हालांकि उनका सफल प्रदर्शन गीत - हुई सबसे परयी में मुख्य भूमिका के रूप में था. वह टीवी शो मधुबाला - एक इश्क एक जुनून में विवियन डासेना के साथ अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं. दृष्टि धामी ने एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे शो में भी अभिनय किया है. अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म द एम्पायर में दिखाई देंगी.

बता दें कि अभिनेत्री दृष्टि धामी की पढ़ाई लिखाई मेरी इमाक्यूलेट गर्ल्स हाईस्कूल बोरीवली, मुंबई से हुई है. दृष्टि ने मिथीबाई कॉलेज, मुंबई से नागरिक सास्त्र में अपना ग्रेजुएशन पुरा किया.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details