हैदराबाद :टीवी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी आज किसी पहचान की मोहताज नही है. उन्होंने वह दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई और मधुबाला जैसी धारावाहिक के लिए जानी जाती है. वे झलक दिखला जा में विजेता रही है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टि रहती है. दृष्टि धामी अपने फैंस को मोटिवेट करने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वीडियोज शेयर करते रहती हैं, साथ ही वह अपने आप को फिट और हेल्दी रखने के लिए एक हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप में 55 किलोग्राम के सूमो स्क्वाट डेडलिफ्ट का लोगों को उत्साहित करने वाला एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे उसे उठाते हुए दिखाई दे रही है. गुरुवार को, दृष्टि धामी ने अपने जिम के समय की एक झलक दी, और लोगों को दिखाया कि कैसे उन्होंने एक 55 किग्रा वेटलिफिटिंग किया. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा. 'आज मुझे खुद पर गर्व है. मैन 55 किलोग्राम सूमो स्क्वाट डेडलिफ्ट किया. धन्यवाद'
वही वीडियो के पोस्ट करते ही सितारी सहित उनके फैंस ने लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगी दी. अभिनेता करण वी ग्रोवर ने प्रतिक्रिया दी . उन्होंने लिखा शानदार. जबकि अभिनेता करण टैकर ने लिखा 'धामी आप गैंगस्टर हो. हमें उस लिफ्ट पर बहुत गर्व हैं. अदुभुत यात्रा' अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी ने लिखा 'वाह बेबी'