हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने साल 2016 में फिल्म दम लगा के हईशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. बस फिर क्या था इस फिल्म के बाद से भूमि पेडनेकर का करियर चल निकला. तब से अभी तक भूमि एक से बढ़कर एक फिल्में कर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.
भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म के बाद अब उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. जी हां, इस फिल्म के बाद से भूमि का ट्रांस्फॉर्मेशन देखने लायक है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी भूमि की सराहना करते हैं. भूमि ने अपने टैलेंट से सभी को दीवाना बना दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट भी उनकी तेजी से वायरल होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई बेहद ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
भूमि पेडनेकर का हाल ही में शेयर किया गया फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ब्लैक टू पीस और सिर पर हैट लगाए भूमि का ये अंदाज उनके फैंस का दिल जीत रहा है.
इस तस्वीर में भी भूमि का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी इन अदाओं पर कमेंट करने से थक नहीं रहे हैं.