हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. आए दिन व अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है, एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली न सिर्फ क्राइम में पार्टनर हैं बल्कि हर चीज में पार्टनर हैं. इस जोड़े को हाल ही में एक मोबाइल लेबल के प्रचार विज्ञापन में दिखाया गया है. जिसके वीडियो अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विज्ञापन में अनुष्का को विराट कोहली के कई मूड को पोर्ट्रेट मोड में कैद करते हुए देखा जा सकता है.वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति के लिए फोटोग्राफर बनी दिखाई दे रही हैं
दरअसल यह वीडियो एक मोबाइल फोन के कमर्शियल के लिए बनाया गया है. इस वीडियो में अनुष्का फोन से अपने पति की तस्वीरें खींचती दिखाई दे रही हैं. वीडियो से अधिक इस कमर्शियल का वॉयस ओवर खास है, जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के बारे में इंटरेस्टिंग बातें बताती हैं
वीडियो में अनुष्का कहती सुनी जा सकती हैं कि, ‘लोग विराट कोहली को हमेशा ग्राउंड पर देखते हैं, लेकिन मैं जिसे देखती हूं वह एकदम अलग हैं. मैं उन्हें ठीक से जानती हूं. उनके इस साइड को सिर्फ मैं जानती हूं, अब हर दिन मेरे लिए एक नई स्टोरी. विराट पैशन और पेसेंस के परफेक्ट बैलेंस हैं. वे फनी और केयरिंग हैं. उनकी स्टोरी की तरह उनके पैशन की कई परते हैं. ये पोर्ट्रेट की नजर से विराट की स्टोरी है.'