श्रीनगर :बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया. सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं.
सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गए और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं. महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा, सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में कहा, 'जो भी जूते खरीदना चाहता हो, शमीम भाई की दुकान पर आए और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको दाम में छूट जरूर देंगे.
बता दें कि सोनू सूद का एक नया गाना जल्द ही फैन्स के लिए आने वाला है. जिसे वो निर्देशक फराह खान के साथ मिलकर बना रहे हैं. दोनों एक बार फिर फेमस सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) को रीक्रिएट कर रहे हैं. हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो के टीजर में सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) नजर आ रही हैं. इस देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित 'साथ क्या निभाओगे' गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है.
ये भी पढ़ें :नोरा साड़ी पहनकर दीपिका के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, यूजर बोला- 'मां बहू मिल गई'
सोनू सूद (Sonu Sood) बेशक असल जिंदगी में कई लोगों के लिए सुपर हीरो हैं, लेकिन फिल्मों में उन्हें विलेन का किरदार निभाया है. उन्होंने 1991 में तमिल फिल्म 'कालाझागर' से शुरुआत की थी और इसके बाद कई तेलुगु फिल्में भी की. 2002 में बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'शहीद-ए-आजम' आई और वह 2004 में 'युवा', 'आशिक बनाया आपने (2005)', 'जोधा अकबर (2008)' और 'दबंग (2010)' जैसी फिल्मों में नजर आए.