हैदराबाद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में लोगों की मदद करके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद काफी लोगों का दिल जीत चुके है. महामारी के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर जरूरी दवाओं या अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने की बात हो, हर चीत में सोनू सूद और उनकी टीम ने बढ़ चढ़कर काम किया. वही, उनके कई आलोचकों ने उनकी इस पहल को राजनीति में एंट्री से जोड़ने का प्रयास किया. कई बार उनके राजनीति में जाने की खबरें भी आईं. हालांकि अभिनेता ने इस तरह की खबरों का अभिनेता ने खंडन किया है.
हाल ही में सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को महाराष्ट्र में 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रहे है. सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये सच नहीं है. मैं बतौर आम आदमी की खुश हूं.'