दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेयर का चुनाव लड़ने के सवाल पर सोनू सूद ने दिया शानदार जवाब - Maharashtra

एक बार फिर सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रही है. मेयर का चुनाव लड़ने की अटकलों पर सोनू सूद ने दिया ये जवाब

कोरोना के मसीहा
कोरोना के मसीहा

By

Published : Aug 24, 2021, 3:17 PM IST

हैदराबाद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में लोगों की मदद करके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद काफी लोगों का दिल जीत चुके है. महामारी के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर जरूरी दवाओं या अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने की बात हो, हर चीत में सोनू सूद और उनकी टीम ने बढ़ चढ़कर काम किया. वही, उनके कई आलोचकों ने उनकी इस पहल को राजनीति में एंट्री से जोड़ने का प्रयास किया. कई बार उनके राजनीति में जाने की खबरें भी आईं. हालांकि अभिनेता ने इस तरह की खबरों का अभिनेता ने खंडन किया है.

सोनू सूद ने दिया जवाब

हाल ही में सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को महाराष्ट्र में 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रहे है. सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये सच नहीं है. मैं बतौर आम आदमी की खुश हूं.'

ये भी पढ़ें :राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

बता दें कि इससे पहले भी राजनीति में आने की अटकलों पर सोनू सूद ने ईटीवी भारत से बाचतीच में कहा था कि 'मुझे तो सारे स्टेट एक जैसे ही लगते हैं. हर जगह से प्यार मिला. पंजाब का रहने वाला हूं, महाराष्ट्र में हूं. आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में सबसे ज्यादा काम किया. अब कर्नाटक में ऑक्सीजन प्लांट खोलने जा रहा हूं. मैंने धर्म, जाति राज्य में खुद को नहीं बांधा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details