दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद बेटी शनाया भी कोरोना पॉजिटिव - संजय कपूर की पत्नी

कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन वायरस का प्रकोप कम नही हुआ है. बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारता रहा है.अभिनेत्री करीना कपूर सहित चार सितारें पहले से करोना की चपेट में हैं. वहीं, अब खबर है कि शनाया कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Shanaya Kapoor
शनाया कपूर

By

Published : Dec 15, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 9:32 PM IST

हैदराबाद:अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनकी बेटी शनाया कपूर की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, शनाया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी साझा की है.

शनाया ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई हूं, मुझे हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.'

शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

शनाया कपूर ने आगे बताया कि चार दिन पहले उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन एहतियातन दोबारा टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. शनाया ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई उनके संपर्क में आया है तो वह भी कोरोना टेस्ट करवा लें. इसके साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की अपील की है.

शनाया की मां भी कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले सोमवार को शनाया की मां और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. फिलहाल महीप कपूर भी आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर्स द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं.

करीना और उनकी मेड भी कोरोना पॉजिटिव

करीना कपूर सहित चार सितारें पहले से करोना की चपेट में हैं. वहीं, करीना कपूर के बाद उनकी मेड भी वायरस के चपेट में आ गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का RT PCR टेस्ट किया गया था. जिसमें मेड के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. बाकी सभी 110 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:फ्लाइट में हुई धर्मेंद्र-सचिन तेंदुलकर की मुलाकात और वीरेंद्र सहवाग की होने लगी बात

बताया जा रहा है कि करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर सहित कई जानी-मानी हस्तियां जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर के घर हुई पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि 8 लोगों के मिलने-जुलने को पार्टी नहीं कहते हैं और उनका घर कोविड हॉट स्पॉट नहीं है, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:करीना कपूर की कामवाली भी कोरोना संक्रमित, आलिया भट्ट सहित अन्य निगेटिव

Last Updated : Dec 15, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details