दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ICU से बाहर आईं सायरा बानो, एक या दो दिन में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: अस्पताल अधिकारी - actor saira banu out of ICU

मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध अभिनेत्री सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं और 'ठीक' हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

ICU से बाहर आईं सायरा बानो
ICU से बाहर आईं सायरा बानो

By

Published : Sep 5, 2021, 5:08 PM IST

मुंबई: मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध अभिनेत्री सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं और 'ठीक' हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

लोकप्रिय फिल्म 'पड़ोसन' की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बानो के पति व मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.

हिंदुजा अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभिनेत्री आईसीयू से बाहर हैं और ठीक हैं, अगर आगे कोई दिक्कत नहीं हुई तो उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

बृहस्पतिवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था. डॉक्टर बानो का कोरोनरी एंजियोग्राम (सीएजी) करना चाहते थे, किंतु बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हुआ था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ही 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं.

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सायरा बानो दिलीप साहब से 22 साल छोटी हैं. एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि वह 12 साल की उम्र से ही सायरा दिलीप कुमार से प्यार करने लगी.

जब यह बात दिलीप साहब को पता चली तो वह उस समय 44 साल के थे. साल 1966 में सायरा और दिलीप की शादी खूब धूमधाम से हुई. 1961 में फिल्म 'जंगली' से शम्मी कपूर के साथ अपना करियर शुरू किया था.

ये भी पढ़ें :अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को गले लगाते हुए शेयर किया तस्वीर

बता दें, साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान सायरा हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में शुमार चुकी थीं. सायरा इस दौरान तीसरी सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं. साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर था.

सायरा की मां नसीम बानो भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं. सायरा का जन्म साल 1941 में हुआ और आठ साल बाद 1947 में भारत-पाक बंटवारे के दौरान सायरा के पिता पाकिस्तान चले गए और मां उन्हें लेकर हिन्दुस्तान में रहीं. इसके बाद नसीम बेटी सायरा को लेकर लंदन चली गईं और वहीं उनकी पढ़ाई कराई.

(इनपुट- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details