हैदराबाद : केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को लेकर आलाचकों के निशाने पर है. दिन प्रति दिन हो रही इजाफा से हर कोई चितिंत है. आज यानि बुधवार को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेलों की बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. इसी क्रम में आज बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया है.
उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा है कि हम मोदी जी के भक्त हैं, चाहे हम भूखे मर जाएं लेकिन मरते दम तक वोट मोदी जी को ही देंगे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘हम मोदी जी के भक्त हैं तो चाहे हमारे बच्चे अनपढ़ रह जाएं, हमारी किडनी बिक जाए, हम भूखे मर जाएं, लेकिन मरते दम तक वोट तो मोदी जी को ही देंगे! ज़ोर से बोलो जय श्रीराम!’