दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे धर्मेंद्र, फोटो शेयर कर कही ये बात - Dharmendra Romantic Photo

अभिनेता धर्मेंद्र अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने साधना के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि कैसे एक फिल्म के लिए उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था.

Actor Dharmendra
फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे धर्मेंद्र

By

Published : Jul 5, 2021, 9:46 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उन कलाकारों में से एक हैं जो अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. धर्मेंद्र अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं. ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

धर्मेंद्र अक्सर अपने को-स्टार्स को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं और शायर मिजाज एक्टर कोई शेर भी लिख ही देते हैं. इस बार धर्मेंद्र को याद आई गुजरे जमाने की एक्ट्रेस साधना की. धर्मेंद्र ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी.

साधना के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि कैसे एक फिल्म के लिए उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था. बात साल 1960 की और फिल्म थी 'लव इन शिमला'. इस फिल्म में साधना के साथ जॉय मुखर्जी नजर आए थे धर्मेंद्र को इस फिल्म से मिले रिजेक्शन का अब तक अफसोस है.

ये भी पढ़ें :खेसारी लाल यादव ने दो-दो हसीनाओं के बीच किया धुंआधार डांस, Video देख मर-मिटे फैंस

साधना, एक बेहतरीन कलाकार एक प्यारी इंसान. लव इन शिमला में उनके साथ काम करने के लिए मैंने भी स्क्रीन टेस्ट दिया गया था, लेकिन ..... रिजक्ट कर दिया गया. आगे उन्होंने एक शेर लिखा- पीते पीते इस मैखाने में जाम बदलते जाते हैं. हालांकि फैंस की फरमाइश पर अभिनेता गाना गाते हुए वीडियो शेयर करते रहते है. तो कबी अपने फॉर्महाउस की तस्वीरे पोस्ट करते है. धर्मेंद्र की हर पोस्ट पर उनके फैंस लाइक और कमेंट की झड़ी लगा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details