हैदराबाद:अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या इन दिनों पेरिस में हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक के रनवे पर वाइट आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा था. अब अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट के खत्म होने के बाद एक तस्वीर शेयर की.
यह खूबसूरत तस्वीर कपल के हॉलिडे की है. इसे शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'ऑल रैप्ड अप! इसके साथ उन्होंने #paris #familytime जैसे हैशटैग्स दिए और पोस्ट में ऐश्वर्या को टैग भी किया.
बता दें कि वो अगस्त में चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर चोटिल हो गये थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्लास्टर में अपने हाथ की एक तस्वीर भी साझा की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई. मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है!