मुंबई :अभिनेता अभिमन्यु सिंह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'अन्नाथे' में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण कर रहे सन पिक्चर्स ने शनिवार को यह घोषणा की.
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की पटकथा शिवा ने लिखी है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. वह 'सिरुथल', 'वेदलम' और 'विश्वासम' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सन पिक्चर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंह के इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की. 'अन्नाथे' में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार हैं.
सिंह 'रक्तचरित्र', 'आई एम', 'मॉम', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' 'गुलाल' 'जन्नत' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं. 'अन्नाथे' को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की खबरें हैं.
अभिनेता का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, पहले कुली और फिर बस कंडक्टर के रूप में काम करते हुए रजनी फिल्मों तक पहुंचे और साल दर साल 'एंथिरन' और 'काला' जैसी अनेक फिल्में करते हुए दक्षिण भारत के बड़े स्टार बन गये. जाने-माने तमिल फिल्म निर्देशक के. बालचंद्र की सलाह पर रजनीकांत ने तमिल भाषा बोलना भी सीख लिया और उनकी 1975 में आई फिल्म 'अपूर्व रंगांगल' से फिल्मों में पदार्पण किया.
ये भी पढ़ें:राखी सावंत ने दिखाया अपना नागिन अवतार, फैंस बोले - 'सुरीली नागिन'
रजनी को पहली वास्तविक सफलता इसके अगले साल आई बालचंद्र की एक और फिल्म 'मुंडरू मुडिचू' से मिली. शुरुआत में नकारात्मक किरदार अदा करने के बाद रजनीकांत ने 'कविक्कुयिल', 'सहोदरारा सवाल'(कन्नड) और 'चिलकम्मा चेप्पिंडी’ (तेलुगू) में सकारात्मक पात्रों का अभिनय किया. हिंदी फिल्मों में भी उनका सिक्का जमकर चला और 'हम', 'अंधा कानून' 'चालबाज' 'भगवान दादा' तथा 'बुलंदी' जैसी फिल्मों में उनके काम को जमकर सराहा गया