दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राहुल रॉय को भा गईं उत्तराखंड की वादियां, जल्द करेंगे मूवी की शूटिंग - आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय जल्द उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करेंगे

फिल्म अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों नैनीताल जिले के गागर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हैं. वह उत्तराखंड आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां एक मूवी की शूटिंग भी करेंगे.

राहुल रॉय
राहुल रॉय

By

Published : Oct 13, 2021, 10:37 PM IST

हल्द्वानी: आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी के अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड की वादियों में फिल्म शूटिंग करने जा रहे हैं.

राहुल रॉय नैनीताल जिले के गागर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए. उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड आकर बेहद खुश हैं, जल्द ही यहां एक मूवी की शूटिंग भी करेंगे. वहीं, राहुल ने युवाओं से नशा न करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड की सुंदरता से बॉलीवुड में चार चांद लगा सकते हैं.

राहुल रॉय को भा गईं उत्तराखंड की वादियां

ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती ने Aryan Khan के ड्रग्‍स केस के बीच क्यों शेयर की यह पोस्‍ट? जानें

राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से की थी. इसके बाद वह सुधाकर बोकाडे की रोमांटिक फिल्म सपने साजन के में करिश्मा कपूर के साथ दिखाई दिए. रॉय ने महेश भट्ट की 1993 में आई आत्मकथा फिर तेरी कहानी याद आई में काम किया था.

2006 में रॉय प्रसिद्ध शो बिग बॉस के पहले सीजन के विनर रह चुके हैं. उसके बाद रॉय ने फिल्म निर्माण में कदम रखा. उनकी कंपनी राहुल राज प्रोडक्शन ने बिहार में 25 नवंबर 2011 को ऐलान नाम से अपनी पहली फिल्म रिलीज की. इसमें ऋतुपर्णा सेन मुख्य भूमिका में थीं.

ये भी पढ़ें:आपके महिला होने का प्रमाण कोई और दे, यह विचित्र बात है: तापसी पन्नू

ABOUT THE AUTHOR

...view details