हल्द्वानी: आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी के अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड की वादियों में फिल्म शूटिंग करने जा रहे हैं.
राहुल रॉय नैनीताल जिले के गागर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए. उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड आकर बेहद खुश हैं, जल्द ही यहां एक मूवी की शूटिंग भी करेंगे. वहीं, राहुल ने युवाओं से नशा न करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड की सुंदरता से बॉलीवुड में चार चांद लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती ने Aryan Khan के ड्रग्स केस के बीच क्यों शेयर की यह पोस्ट? जानें