हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. आइरा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आइरा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं और उन्होंने इसे किसी से भी छिपाया नहीं है. आइरा खान, नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अक्सर उनके लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं.
हाल ही में आइरा ने नुपुर शिखरे के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की एक तस्वीर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आइरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नुपुर के इंस्टाग्राम पोस्ट के दो फोटो कोलाज बनाकर रि-पोस्ट कर शेयर किया है. दोनों तस्वीरों में एक महीने का फर्क है, जहां नुपुर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ कर रहे हैं.