हैदराबाद: कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का टीजर को आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर आगामी 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. टीजर की शुरुआत इंडियन क्रिकेट के ऐतिहासिक दिन के दृश्य से होती है, जब 25 जून 1983 को भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. कपिल देव की अगुवाई भी भारतीय टीम ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कपिल देव ने रणवीर सिंह के कैच के लिए भागते हैं.
'83' का टीजर बहुत ही ग्रिपिंग है, जिसे देख 1983 के उन पलों की यादें ताजा हो जाएंगी. जब कपिल देव ने भारत को पहली वर्ल्ड कप दिलवाया था और इतिहास रच दिया था. टीजर की शुरुआत एक क्रिकेट स्टेडियम से होती है, जहां मैच चल रहा है. वह मैच जिसने इतिहास रच दिया था. '83' 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'83' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, जतिन सरना, हार्डी संधू, एमी वर्कि, साहिल खट्टर और आर बद्री जैसे स्टार्स नजर आएंगी.
दीपिका फिल्म में कपिल देव की वाइफ रोमी का रोल प्ले करेंगी. '83' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
करण जौहर ने शेयर किया रणवीर का वीडियो