हैदराबाद: 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए गए. रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी समेत कई उम्दा कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है.
अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है. कंगना को 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कंगना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. कंगना के अलावा, सिंगर बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है.
अभिनेता मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'भोंसले' में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. उनके साथ संयुक्त रूप से साउथ एक्टर धनुष को भी उनकी फिल्म 'असुरन' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
रजनीकांत को जहां फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा गया है तो वहीं उनके दमाद और सुपरस्टार धनुष को फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं, उनकी फिल्म 'असुरन' ने इसके साथ ही बेस्ट तमिल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है.
इन फिल्मों को भी मिला अवार्ड