दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, मनोज वाजपेयी, धनुष और कंगना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार - मनोज वाजपेयी को मिला ये पुरस्कार

सुपरस्‍टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा जगत में अतुलनीय योगदान के लिए दादा साहब फाल्‍के अवार्ड से सम्‍मानित किया गया. यह पुरस्‍कार उन्‍हें 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान दिया गया हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत

By

Published : Oct 25, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:09 PM IST

हैदराबाद: 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए गए. रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी समेत कई उम्दा कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है.

अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है. कंगना को 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कंगना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. कंगना के अलावा, सिंगर बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है.

अभिनेता मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'भोंसले' में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. उनके साथ संयुक्त रूप से साउथ एक्टर धनुष को भी उनकी फिल्म 'असुरन' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

रजनीकांत को जहां फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा गया है तो वहीं उनके दमाद और सुपरस्टार धनुष को फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं, उनकी फिल्म 'असुरन' ने इसके साथ ही बेस्ट तमिल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है.

इन फिल्मों को भी मिला अवार्ड

गौरतलब है कि सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है. गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एन इंजीनियर ड्रीम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है, जबकि ‘मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है, जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है.

4 बार तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीते रजनीकांत

दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा, रजनीकांत ने चार बार तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीते हैं। उन्हें 2000 में प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और 2016 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, रजनीकांत को गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 45 वें संस्करण में भारतीय फिल्म व्यक्तित्व के लिए शताब्दी पुरस्कार दिया गया था.

ये भी पढ़ें:सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड

दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार यह हिंदी स‍िनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार माना जाता है ज‍िसकी शुरुआत सन 1969 में हुई थी. सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर यह सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाता है. दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार के तहत दस लाख रुपए नगद और स्वर्ण कमल पदक व एक शाल प्रदान की जाती है. दादा साहेफ फाल्‍के ने पहली फ‍िल्‍म राजा हरिश्चन्द्र का निर्माण किया था.

ये भी पढ़ें:बेटी सौंदर्या विशागन का सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करेंगे रजनीकांत

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details